journey of unraveling life's mysteries
प्रिय दोस्तो जहाँ छोड़ा था वही से शुरु करती हु। जीवन की अनिश्चितता को समझने भर से हमारे बहुत से संघर्ष समाप्त हो जाता है अब हमारी जो ऊर्जा संघर्ष में खर्च हो रही थी उसका उपयोग हम वर्तमान को सही रूप से समझ कर कर्म करने में लगा सकते है। जीवन को समझने की इस अदभुत यात्रा पर आप और मैं सहयात्री है इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है। मैंने जीवन से जो सीखा व अनुभव किया वो मै आपसे सांझा करुँगी और जो आपके अनुभव व ज्ञान है वो आप कमेन्ट्स के रूप में हम सभी से बाँटिये । इससे कुछ अनसुलझे रहस्य प्रकट होंगे व कुछ नये नजरिये सामने आएंगे तो इस तरह एकदूसरे के साथ हम जीवन की पहेली सहजता से आनन्दपूर्वक हल करेंगे। हजार मुश्किलों व चुनौतियों के मौजूदगी जीवन मे होते हुए भी हम एक सुंदर आंनद से भरपूर जीवन जी सकते है । ये बिल्कुल सत्य है और इस सत्य को समझने के लिए ही ये न्यूज़लेटर है। इस सत्य को समझने के लिए पहले हम जीवन को समझेंगे। लड़ाई में या प्रेम में यदि जीतना हो तो जिसे जीतना है उसके बारे में सब कुछ जान लेना आवश्यक होता है। जीवन को जीतने के लिए भी यही सत्य...