journey of unraveling life's mysteries

 

प्रिय दोस्तो

जहाँ छोड़ा था वही से शुरु करती हु। जीवन की  अनिश्चितता  को समझने भर से हमारे बहुत से संघर्ष समाप्त हो जाता है अब हमारी जो ऊर्जा संघर्ष में खर्च हो रही थी उसका उपयोग हम वर्तमान को सही रूप से समझ कर कर्म करने में लगा सकते है।

 जीवन को समझने की इस अदभुत यात्रा पर आप और मैं सहयात्री है इसकी मुझे बहुत प्रसन्नता है।

  मैंने जीवन से जो  सीखा व अनुभव किया वो मै आपसे सांझा करुँगी और जो आपके अनुभव व ज्ञान है वो आप कमेन्ट्स के रूप में हम सभी से बाँटिये । इससे कुछ अनसुलझे रहस्य प्रकट होंगे व  कुछ नये नजरिये सामने आएंगे तो इस तरह एकदूसरे के साथ हम जीवन की पहेली सहजता से आनन्दपूर्वक हल करेंगे।

 हजार मुश्किलों व चुनौतियों के मौजूदगी  जीवन मे होते हुए भी हम एक सुंदर आंनद से भरपूर जीवन जी सकते है । ये बिल्कुल सत्य है और  इस सत्य को समझने के लिए ही ये न्यूज़लेटर है। इस सत्य को समझने के लिए पहले हम जीवन को समझेंगे।


लड़ाई में या प्रेम में यदि जीतना हो तो जिसे जीतना है उसके बारे में सब कुछ जान लेना आवश्यक होता है।


जीवन को जीतने के लिए भी यही सत्य है। बहुत से महान व्यक्ति ,पुस्तके,ग्रन्थ हमे जीवनके सार को सरल वाक्यो में समझते है पर अपने मस्तिष्क को सर्वोपरि मानकर हम इन्हें अनदेखा करते है ।यदि हम अपने आसपास के लोगो व परिस्थितियों को साक्षी भाव से देखने का अभ्यास कर ले तो किसी अन्य ज्ञान की भी आवश्यकता नही होगी हम आब्जर्वर बन कर जीवन के खेल को समझ भी सकते है जीत भी सकते है।जैसे एक वाक्य है "जो पाना चाहते है उसे देना शुरू करे ",इसका सार समझे तो जीवन आसान हो जाये पर विरोधाभास भरे इस वाक्य को सही समझना ही एक चुनौती है ।


अब हमें लगेगा कि जो हम चाहते है वो हमारे पास नही है तो दे कैसे सकते है परंतु जीवन गणित नही है यहाँ के नियम गणित से अलग है । जीवन मे हमे प्रेम,सफलता,धन,स्वास्थ, शांति,खुशी व विश्वास की आवश्यकता होती है और ये सभी यदि हम चाहते है तो देना शुरू करना ही होगा तभी जीवन का प्रवाह हमे समृद्धि की लहरों से ये हमे वापस देगा। 


प्रेम यदि जीवन मे नही है तो प्रेम को कर्म बना ले अपने सम्पर्क में आने वाले हर व्यक्ति व वस्तु को प्रेम देने का निर्णय करे।बिना शर्त ,बिना स्वार्थ प्रेम दे और ब्रह्मांड इसे आपको कई गुना कर वापस देने के लिये बाध्य होगा फिर चाहे आपके भाग्य में प्रेम हो या ना हो।पर धैर्य रखें इस प्रक्रिया को पूर्ण होने में कुछ समय लग सकता है पर ये होगा अवश्य क्योकि आपके द्वारा उत्पन्न लहर आपकी और वापस अवश्य आएगी वो भी कई गुना होकर यही नियम है।


नियम कभी नही बदलते ,बदलना हमे होगा तभी परिणाम बदलते है।और आपने लोगो के जीवन को बदलता देखा होगा। जरा ध्यान दे अपने आसपास देखे की किसी व्यक्ति का जीवन में अच्छा या बुरा जो परिवर्तन है वो क्यो आया??आप पाएंगे कि परिस्थितियों के नही बल्कि व्यक्ति के अन्दर कुछ बदल गया।

इससे पहली पोस्ट

https://mcarto.blogspot.com/2023/07/blog-post.html

 

Reveling in the Uncertainty of Life: A Journey of Understanding and Meaningful Action


Dear friends,


As we continue our remarkable journey of unraveling life's mysteries


, I find great joy in being your companion. Together, we have learned and experienced profound insights that I am eager to share with you. But let us not forget the wealth of knowledge and experiences you possess—please, do share them with all of us in the comments section. By doing so, we can shed light on unresolved mysteries and embrace fresh perspectives, joyfully solving life's puzzles as a unified community.


Amidst the myriad challenges and difficulties we encounter, it is within our power to lead lives brimming with exquisite joy. This truth is absolute, and it is precisely why this newsletter exists—to comprehend and embody this profound reality. To achieve such understanding, we must first come to terms with life itself.


In battles and in matters of the heart, comprehensive knowledge of that which we seek to conquer is essential for victory. The same holds true for triumphing in life. Countless luminaries, books, and scriptures encapsulate the essence of life in simple sentences, often overlooked as we deem our own minds supreme. However, should we practice observing those around us and our circumstances as impartial witnesses, we would find no need for additional knowledge. By becoming avid observers, we can comprehend and conquer the game of life. For instance, consider the phrase, "Start giving what you want to receive." Understanding the depths of this seemingly paradoxical statement is indeed a challenge, yet it holds the key to life's ease.


You may currently feel that what you desire is lacking, making it seemingly impossible to give. But life does not adhere to the rules of mathematics; its principles are different. In life, we yearn for love, success, wealth, health, peace, happiness, and faith, and to attain them all, we must begin by giving them. Only then will the current of life return them to us through waves of abundance.


If love seems absent in your life, transform it into action by deciding to offer love unconditionally and selflessly to every person and entity you encounter. The universe, in turn, will be compelled to multiply it manifold, irrespective of whether love is destined for you or not. Patience is paramount, as this process may take time to unfold completely. Nevertheless, the waves you generate will undeniably return to you, amplified. Such is the law.


Laws themselves remain steadfast; it is we who must adapt to alter our outcomes. Observe closely, and you will witness how your actions can shape the lives of others. Pay attention to the changes—positive or negative—that occur within individuals, and you will recognize that such transformations are a direct result of internal shifts.


As we conclude, let us remember the importance of embracing life's uncertainties. By doing so, we unlock a world of understanding and direct our energy towards meaningful actions. I invite you to join me on this extraordinary journey, where we strive for personal growth while uplifting one another.


With heartfelt gratitude,


Previous Post

https://mcarto.blogspot.com/2023/07/blog-post.html


Cartomancer Meenakshi



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन सूर्य 5

जीवन पर आस्था

The third rule of life is the "Law of Life's Bank Account"