संदेश

समय ,विचार,भावनाएँ व चेतना

चित्र
समय को बड़ा बलवान कहा जाता हैं। पर समय से बलवान विचार हैं ;विचारो से बलवान भावनाए हैं;भावनाओ से बलवान चेतना हैं। जीवन चक्र मे समय मुश्किल व सरल चक्रीय क्रम मे चलता हैं यदि विचारो पर  सयम हो तो मुश्किल समय मे सन्तुलित प्रतिक्रिया से लाभ मिलता हैं। पर यदि भावनाओ पर  नियंत्रण हो तो मुश्किल समय एक माध्यम बनता हैं हमारी क्षमताओ की अभिव्यक्ति का। सर्वश्रेष्ठ हैं अपनी चेतना के सम्पर्क मे रहना जो हमारे  लिये आत्मोन्नति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। वास्तव मे हमारी आन्तरिक आवाज हमे निरंतर जगाती रहती हैं पर  हम सभी जानते हैं निंद्रा मे कितना आनन्द हैं। इस आवाज को हमारे तर्क आसानी से दबा देते हैं। हम सब मे वो सहज शक्ति जन्म से ही विद्यमान हैं जो सही मार्गदर्शन देती हैं । मेरा अपना अनुभव हैं मुश्किल समय हमेशा अपने भीतर एक उपहार लिये होता हैं यदि हम तर्क मे उलझने के स्थान पर  आन्तरिक आवाज पर  ध्यान दे तो हम इस मुश्किल परिस्थिती के सुअवसर का लाभ ले सकते हैं पर हमारी पहली प्रतिक्रिया क्रोध या निराशा की होती हैं जो हमे लाभ से वंचित कर देती हैं। मै भी पिछ्ले दो सालो से मुश्किल...

Cartomancy

चित्र
अनुभव की वस्तुओ की शब्दो मे समेटना मुश्किल होता हैं ओर मै कोई लेखक भी नही हुँ ।मेरा उदेश्य हैं की cartomancy  का सही ज्ञान करा संकू इस विद्या को अन्धविश्वास ना समझा जाये ।यह एक माध्यम हैं अपनी अनन्त प्रज्ञा के मार्गदर्शन को जानने की। जो भी अपनी अनन्त प्रज्ञा के सामन्जस्य मे हैं उसे इसकी आवश्कता नही है  पर ये सामंजस्य  सरल नही हैं जबकि आज का वातावरण तनाव व समस्याओं से घिरा हैं । मै भी पिछले कुछ वर्षो से,शान्ति व प्रेम को अपना सहज भाव बनाने मे संघर्षरत हुँ और आप लोगो का भी इस यात्रा पर  स्वागत करती हु।  इतने प्रयास के बाद भी यदा-कदा क्रोध आ जाता हैं ,निराशा भी कभी कभी पास आना चाहती हैं पर इतनी सफलता जरुर है कि  अब अपेक्षाकृत सरल हो गया हैं इन नकरात्मक विचारो पर  विजय पाना । अब बहुत सहजता से हर मुश्किल का हल हो जाता हैं ।अभी यात्रा लम्बी हैं पर  विश्वास हैं मै मंजिल पर  जरुर पहुंच जाऊगी ।cartomancy  की  मदद से सही दिशा मे प्रयास करने मेअब मै सक्षम हुँ। पहले कभी cartomancy readimg  मे मेरे मन के अनुसार उत्तर नही आता था तो मै परेशा...

Cartomancy and future

चित्र
पिछ्ली पोस्ट मे मैने cartomancy  के सिध्दांतों को स्पष्ट किया । मुझसे एक प्रश्न बार बार पुछा जा रहा हैं की हम इससे कैसे लाभ ले सकते हैं ?आज मै इसी बारे मे सरल भाषा मे बताने का प्रयास करुगी। cartomancy  भाग्य आधारित ना होकर कर्म आधारित हैं यानी भाग्य से जो भी परिस्थितियाँ हमे मिली हैं उसमे cartomancy  के माध्यम से सही विकल्प का चुनाव कर हम  अपने भविष्य़ का निर्माण कर सकते हैं। हम  या हमारी परिस्थितियाँ हमारे अतीत के विचारो और कर्मो का परिणाम हैं। आज हम जो सोच रहे हैं ,जो निर्णय ले रहे हैं ,जो विकल्प चुनते है तथा जो कर्म करते हैं वो निरन्तर हमारे भाग्य का निर्माण करते हैं ।कई बार का मेरा भी अनुभव हैं मस्तिष्क जो तार्किक निर्णय देता हैं cartomamcy  उससे अलग संकेत देती हैं । cards  वर्तमान का  सही आकलन कर मार्गदर्शन करते हैं ।मेरे  अनुसार भविष्य़ की त्रुटिरहित रचना करने के लिये वर्तमान को सही से समझना आवश्यक हैं जो केवल cartomamcy  के द्वारा सम्भव हैं । वर्तमान जैसा हैं उसे वैसा ही स्वीकार कर शान्त मन से सही कर्म करके ही हम  अपने भविष्...

Cartomancy के सिध्दांत

चित्र
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हम सभी के मन मे होती है पर प्रश्न ये है की क्या भविष्य़ को जाना जा सकता  हैं । cartomancy  के अनुसार तो भविष्य़ को जाना नही जाता उसका निर्माण किया जाता हैं। जानना तो वर्तमान को हैं । वर्तमान मे  कर्म को परिवर्तित कर मनचाहे भविष्य़ मे प्रवेश करने का द्वार मिलता हैं। हाँ हम अपने भविष्य़ के रचियता  हैं पर  इसकी भी सीमाये हैं you are the creator का ये अर्थ नही की cartomancy  हमारी हर  जिद्द पूरी करने का पथ बता दे अपितु यह तो हमारे आधारभूत स्वभाव व आन्तरिक क्षमताओ के अनुसार हमारे लिये क्या सही हैं उस रहस्य का उदघाटन करती हैं। cartomancy  हमारे अवचेतन व आन्तरिक आवाज के  माध्यम से हमारे प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत करती हैं। इसिलिए प्रश्नकर्त्ता को playing cards  खुद sufffle  करने चाहिये मै अपने telephonic या online सेशन मे इसिलिए प्रश्नकर्त्ता से playing cards  का नया deck  लेने का आग्रह करती हु ।हर  जवाब आपकी ही अनन्त प्रज्ञा से प्रकट होता हैं यदि मै कार्ड्स shuffle  करुगी तो  जवाब मेरे...

You are the creator

चित्र
Cartomancy says create your destiny you are the creator . Know your present to design your destiny . Change your action to change your destiny .

Cartomancy

चित्र
24 वर्षो के लम्बे सफर के बाद अब सौभाग्य मिला कि मै cartomancy को सबके समक्ष उजागर कर सकूँ। इस सफर मे कई बार cartomancy से नाराज भी रही जब ये मन के अनुसार नही सत्य के अनुसार सलाह देती। पर हर  बार मुझे सत्य स्वीकार करना  पड़ता  cards  कभी असत्य नही कहते वो जीवन के सच्चे सिध्दांतों के अनुसार पथप्रदर्शन करते है । हम  cartomancy  से सत्य के दर्शन करते हैं । भविष्य  का दर्शन व निर्माण कराने के साथ  हमे हमारे भूतकाल व वर्तमान का भी वास्तविक ज्ञान करती हैं। यह नयी नही बल्कि 14 वी शताब्दी की विद्या है । ताश का निर्माण ही भूत  वर्तमान व भविष्य  जानने के लिये हुआ था ।आप इसके बारे मे विकिपीडिया पर भी जानकारी ले सकते हैं । ये भविष्य  को जानने नही बल्कि सत्य के अनुसार उसका निर्माण करने मे समर्थ बनाते हैं । ये इस सत्य को उजागर करते हैं की हम समर्थ हैं अपने भविष्य का निर्माण करने मे परन्तु हमे अपने कर्म को जीवन के सच्चे सिध्दांतों के अनुसार करना होगा ।निराशा,भय,क्रोध,द्वेष,व ईर्ष्या को ह्रदय से छोड़ना होगा । प्रेम जीवन का सबसे सच्चा व अदभुत सिध्द...

Future

चित्र
The best way to know your future is to create it because you are the creator. Your believes,decesion,action write your destiny . Destiny is not a predefine phenomena . we create consciously or unconsciously our destiny . If we develop better understanding of present we definitely empower to create a better tomorrow.  We don't solve our problems at the same thinking level on which we create them. Let's start to create an awesome future,understand your power of creating.