Cartomancy के सिध्दांत
भविष्य को जानने की जिज्ञासा हम सभी के मन मे होती है पर प्रश्न ये है की क्या भविष्य़ को जाना जा सकता हैं । cartomancy के अनुसार तो भविष्य़ को जाना नही जाता उसका निर्माण किया जाता हैं। जानना तो वर्तमान को हैं । वर्तमान मे कर्म को परिवर्तित कर मनचाहे भविष्य़ मे प्रवेश करने का द्वार मिलता हैं। हाँ हम अपने भविष्य़ के रचियता हैं पर इसकी भी सीमाये हैं you are the creator का ये अर्थ नही की cartomancy हमारी हर जिद्द पूरी करने का पथ बता दे अपितु यह तो हमारे आधारभूत स्वभाव व आन्तरिक क्षमताओ के अनुसार हमारे लिये क्या सही हैं उस रहस्य का उदघाटन करती हैं। cartomancy हमारे अवचेतन व आन्तरिक आवाज के माध्यम से हमारे प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत करती हैं। इसिलिए प्रश्नकर्त्ता को playing cards खुद sufffle करने चाहिये मै अपने telephonic या online सेशन मे इसिलिए प्रश्नकर्त्ता से playing cards का नया deck लेने का आग्रह करती हु ।हर जवाब आपकी ही अनन्त प्रज्ञा से प्रकट होता हैं यदि मै कार्ड्स shuffle करुगी तो जवाब मेरे अवचेतन से प्रकट होगा।
हम सभी अपना मनपसंद जवाब चाहते है पर जागरुक ना होने के कारण इसके दूरदर्शी परिणाम नही समझ पाते ।cartomancy हमारे सच्चे हितो को व दूरदर्शी परिणामो का आकलन कर उपाय व सावधानियाँ बताती हैं । यदि सलाह को माना जाता हैं तो मेरे अनुभव के अनुसार परिणाम सुखद होते हैं। हम अपने वर्तमान को समझ व अपने कर्मो को सत्य की दिशा मे अग्रसर कर के अपने भविष्य़ का निर्माण सही तरह से कर सकते हैं। मेरे अनुसार तो हम सभी की तीन आवश्यकताए हैं
प्रेम
शांति
व
खुशी
तो फिर चले अगली पोस्ट मे cartomancy के साथ इन तीनो को पाने का पथ खोजते हैं....................
टिप्पणियाँ