समय ,विचार,भावनाएँ व चेतना


समय को बड़ा बलवान कहा जाता हैं। पर समय से बलवान विचार हैं ;विचारो से बलवान भावनाए हैं;भावनाओ से बलवान चेतना हैं। जीवन चक्र मे समय मुश्किल व सरल चक्रीय क्रम मे चलता हैं यदि विचारो पर  सयम हो तो मुश्किल समय मे सन्तुलित प्रतिक्रिया से लाभ मिलता हैं। पर यदि भावनाओ पर  नियंत्रण हो तो मुश्किल समय एक माध्यम बनता हैं हमारी क्षमताओ की अभिव्यक्ति का। सर्वश्रेष्ठ हैं अपनी चेतना के सम्पर्क मे रहना जो हमारे  लिये आत्मोन्नति का मार्ग प्रशस्त करती हैं। वास्तव मे हमारी आन्तरिक आवाज हमे निरंतर जगाती रहती हैं पर  हम सभी जानते हैं निंद्रा मे कितना आनन्द हैं। इस आवाज को हमारे तर्क आसानी से दबा देते हैं। हम सब मे वो सहज शक्ति जन्म से ही विद्यमान हैं जो सही मार्गदर्शन देती हैं । मेरा अपना अनुभव हैं मुश्किल समय हमेशा अपने भीतर एक उपहार लिये होता हैं यदि हम तर्क मे उलझने के स्थान पर  आन्तरिक आवाज पर  ध्यान दे तो हम इस मुश्किल परिस्थिती के सुअवसर का लाभ ले सकते हैं पर हमारी पहली प्रतिक्रिया क्रोध या निराशा की होती हैं जो हमे लाभ से वंचित कर देती हैं। मै भी पिछ्ले दो सालो से मुश्किल समय का सामना कर रही हूँ मैने जब जब आन्तरिक आवाज को अनसुना किया परेशानी बड़ी हो गयी । जबआस्था रखी ;प्रेम व शान्ति के नियमो का पालन किया तो अपना विकास होते देखा ।कारण कोई भी हो कितना भी तर्कपूर्ण हो पर क्रोध ,निराशा,उदासी, नफरत ,इर्ष्या व बदले की भावना हमेशा हमारे लिये नकारात्मकता ही लेकर आती हैं। मेरे लिये भी पिछ्ले कुछ महीने इन नकारात्मक भावो से संघर्ष मे बीते जिनमे मैने बहुत कुछ सीखा । आज मे पूरे  विश्वास व आस्था से कह सकती  हूँ की प्रेम ही जीवन का सत्य है ; पाने के लिये देना शुरु करें;समय चक्र परिवर्तन अनिवार्य हैं मुश्किल सरल होता रहेगा । हर परिस्थिती मे कुछ अच्छा खोजे । आप अन्दर से शांत होगे तो अच्छे भविष्य का निर्माण कर लेगे पर वर्तमान को स्वीकार करना  होगा । वर्तमान अवसर है भाग्य के निर्माण का और cartomancy  वर्तमान का निरिक्षण करके भविष्य के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करती है। आपकी चेतना की आवाज आपको सुनाती हैं । एक प्रश्न आप सबके लिये " इस समय जब आप ये पोस्ट पढ़ रहे हैं कौन सी भावना आपके अन्तर्मन मे छिपी हैं रुकिये एक क्षण व महसूस  किजीये जागरुक होकर खुशी व शान्ति हैं या निराशा व क्रोध ,सावधान होजाए क्योकी यही क्षण आपका भविष्य तय कर रहा हैं ।प्रेम महसूस  करें  अच्छे भविष्य के लिये"।

                    मीनाक्षी गुप्ता (cartomancer)
         
       9808572535(whapp no.)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन सूर्य 5

जीवन पर आस्था

The third rule of life is the "Law of Life's Bank Account"