Cartomancy
अनुभव की वस्तुओ की शब्दो मे समेटना मुश्किल होता हैं ओर मै कोई लेखक भी नही हुँ ।मेरा उदेश्य हैं की cartomancy का सही ज्ञान करा संकू इस विद्या को अन्धविश्वास ना समझा जाये ।यह एक माध्यम हैं अपनी अनन्त प्रज्ञा के मार्गदर्शन को जानने की। जो भी अपनी अनन्त प्रज्ञा के सामन्जस्य मे हैं उसे इसकी आवश्कता नही है पर ये सामंजस्य सरल नही हैं जबकि आज का वातावरण तनाव व समस्याओं से घिरा हैं । मै भी पिछले कुछ वर्षो से,शान्ति व प्रेम को अपना सहज भाव बनाने मे संघर्षरत हुँ और आप लोगो का भी इस यात्रा पर स्वागत करती हु। इतने प्रयास के बाद भी यदा-कदा क्रोध आ जाता हैं ,निराशा भी कभी कभी पास आना चाहती हैं पर इतनी सफलता जरुर है कि अब अपेक्षाकृत सरल हो गया हैं इन नकरात्मक विचारो पर विजय पाना । अब बहुत सहजता से हर मुश्किल का हल हो जाता हैं ।अभी यात्रा लम्बी हैं पर विश्वास हैं मै मंजिल पर जरुर पहुंच जाऊगी ।cartomancy की मदद से सही दिशा मे प्रयास करने मेअब मै सक्षम हुँ। पहले कभी cartomancy readimg मे मेरे मन के अनुसार उत्तर नही आता था तो मै परेशान हो जाती परंतु अब मुझे विश्वास हैं जो राह cartomancy दिखती हैं वो सत्य के अनुसार होती हैं सदा सही होती हैं । मेरी 60% cards reading मे मैने पाया की प्रश्नकर्त्ता की निराशावादी मनोदशा ही उसकी समस्याओ का कारण थी । निराशा का कारण अपने अन्तर्मन को अनसुना करना हैं। अधिकाश लोग केवल आवश्यकताओं की पूर्ति मे लगे हैं अपने चेतन को मौन कर देते हैं क्योकी वो तथाकथित व्यावहारिक नही हैं। पिछले दो वर्षो मै मैने भी चेतना को अनसुना किया तो कष्ट महसूस किया पर आखिर ये ही अहसास हुआ सत्य को समझना व मानना दोनो आवश्यक हैं। सत्य यह हैं की पाने की दौड़ छोड़कर जो हमारे पास आन्तरिक क्षमता हैं उससे मदद करना ही प्रेम,शांति व खुशी पाने का रास्ता हैं । मै हमेशा संकोच करती रही cartomancy के बारे मे बताने मे क्योकी मुझे लगता था सब इसे एक मजाक ना समझे या भ्रमित ना हो ।पर जबसे मैने cartomancy को प्रकाशित किया स्वयं मे प्रकाश महसूस होता हैं।
टिप्पणियाँ