Cartomancy


24 वर्षो के लम्बे सफर के बाद अब सौभाग्य मिला कि मै
cartomancy को सबके समक्ष उजागर कर सकूँ। इस सफर मे कई बार cartomancy से नाराज भी रही जब ये मन के अनुसार नही सत्य के अनुसार सलाह देती। पर हर  बार मुझे सत्य स्वीकार करना  पड़ता  cards  कभी असत्य नही कहते वो जीवन के सच्चे सिध्दांतों के अनुसार पथप्रदर्शन करते है । हम  cartomancy  से सत्य के दर्शन करते हैं । भविष्य  का दर्शन व निर्माण कराने के साथ  हमे हमारे भूतकाल व वर्तमान का भी वास्तविक ज्ञान करती हैं।
यह नयी नही बल्कि 14 वी शताब्दी की विद्या है । ताश का निर्माण ही भूत  वर्तमान व भविष्य  जानने के लिये हुआ था ।आप इसके बारे मे विकिपीडिया पर भी जानकारी ले सकते हैं । ये भविष्य  को जानने नही बल्कि सत्य के अनुसार उसका निर्माण करने मे समर्थ बनाते हैं ।
ये इस सत्य को उजागर करते हैं की हम समर्थ हैं अपने भविष्य का निर्माण करने मे परन्तु हमे अपने कर्म को जीवन के सच्चे सिध्दांतों के अनुसार करना होगा ।निराशा,भय,क्रोध,द्वेष,व ईर्ष्या को ह्रदय से छोड़ना होगा । प्रेम जीवन का सबसे सच्चा व अदभुत सिध्दान्त हैं केवल इसी का अभ्यास करे तो बाकि काम ब्रहमांड  का हैं ।cartomancy  हमे बताती हैं हमारी inner voice क्या कहना चाहती  हैं ।हमारे लिये कौन सा निर्णय श्रेष्ठ हैं ।क्या करना  चाहिये ?क्या नही?हम अपने लिये हर  प्रकार की जानकारी ले सकते है ।
              Cartomancy  मे हम playing cards  का माध्यम के रुप मे प्रयोग करते है ।cartomancy  समस्या को पहचानती हैं समाधान बताती हैं,सावधानी बताती हैं,आपकी क्षमताएं,आपकी सीमाये बताती हैं। सकारात्मक पक्ष व नकरात्मक पक्ष बताती हैं वर्तमान कर्म के अनुसार भविष्य  का चित्र बनाती हैं। बहुत कुछ हैं कहने को अगली post मे बाकी जानेगे..................
                                                         Minakshi Gupta
                    .                                   Cartomancer 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन सूर्य 5

जीवन पर आस्था

The third rule of life is the "Law of Life's Bank Account"