आप रचियता हैं


Cartomancy का सार हैं की "आप रचियता हैं "। ये शक्ति हम सबके पास समान रुप से हैं । हम जीवन के सच्चे सिध्दांतों के सामन्जस्य मे रहे तो निश्चय ही अपने अनुसार अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। यदि अपनी भावना व विचारो की जिम्मेदारी हम ईमानदारी से ले तो अधिकाँश मुश्किले हल हो सकती हैं । आज आप किसी भी परिस्तिथियों मे हो पर हमेशा समर्थ हैं आने वाले पल की रचना करने मे ।100%आपके हाथ मे नही पर 90%से ज्यादा आपके अधिकार क्षेत्र मे है। यदि अपनी सामर्थ पहचाने तो फिर वही इच्छा पूरी नही होगी जो आपके हक मे नही होगी। cartomancy से हम पता कर सकते हैं कि हमारी वास्तविक इच्छा हैं क्या ?बहुत लोगो को नही पता होता की उन्हे वास्तविकता मे क्या चाहिये?क्या पाना हमारे लिये अच्छा हैं और क्या अच्छा नही?हमारे मस्तिष्क से निकली हर इच्छा ,हर समाधन जरूरी नही हमारी चेतना के अनुसार हो। मस्तिष्क तर्क पर कार्य करता हैं। यदि वह शान्त हैं तो उत्तम समाधन पर पहुच जायेगा पर भय ,निराशा व नफरत आदि से युक्त हैं तो निर्णय गलत भी हो सकता हैं। Cartomancy आन्तरिक चेतना के समाधान प्रस्तुत करती हैं। जिससे सम्बंधित प्रश्न हो उसे ही cards shuffle करने चाहिये तो बिल्कुल सही उत्तर आता हैं। मुझे स्वयं आश्चर्य होता हैं कि किस तरह सारे रहस्य प्रकट होते हैं।
मीनाक्षी गुप्ता
Cartomancer
9675754447
 mcarto.blogspot.com

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन सूर्य 5

जीवन पर आस्था

The third rule of life is the "Law of Life's Bank Account"