महानता के शिखर आपकी प्रतीक्षा में है
ईश्वर मेरे जीवन की शक्ति है यही सोचकर मुझे विश्वास आ जाता है।
बड़ी खूबसूरत व सच्ची प्रार्थना है जो हमे बताती है जीवन चुनौतियों से भरा है, कदम कदम पर दुख खड़ा है पर ये समस्याएं व चुनौतियां ही हमारे विकास का माध्यम है और ईश्वर हमारे ही अंदर की वो शक्ति है जो हमे रुकने व थकने नही देती।
जीवन एक ऐसी पहेली है जिसका हल करते करते जीवन बीतता जाता है पर प्रश्न फिर भी ख़त्म नही होते और पहेली यू ही अनसुलझी ही रह जाती है।जब कुछ भी हमारी इच्छा के विपरीत होता है या कष्टकारी होता है तो ये संसार हमे कर्मो के जाल में उलझाता है। हम हैरान परेशान ये सोचने पर मजबूर होते हैं कि आखिर क्या कर्म गलत हुआ हमसे ओर जब जवाब नही मिलता तो ये बहस पिछले जन्म तक पहुँचती है। जबकि जीवन कोई सज़ा नही जो काटने हम यहाँ आये है ,ये तो एक यात्रा है जो बस कुशलता से हमे बिना थके,बिना इससे भागे व बिना किसी दुर्भावना के पूरी करनी है।
जीवन अनिश्चितता से भरा है किसी के भी साथ कोई भी परिस्थिति आ सकती है पर आप क्या प्रतिक्रिया करते है यही महत्वपूर्ण है और यही फर्क करती है कि आप इस जीवन को क्या देगे ?व इससे क्या लेगे?महापुरुषों के जीवन चरित्र से हम ये फर्क सीख सकते है। हमारे साथ क्या हुआ इससे महत्वपूर्ण है हमने क्या प्रतिक्रिया दी क्योंकि यही जीवन को एक अर्थ देती है ।
गाँधी जी का ट्रैन में हुआ अपमान एक घटना थी पर उस पर उन्होंने जो निर्णय लिए जो कार्य किए वो थी उनकी प्रतिक्रिया तो क्या कहेंगे आप उनका जो अपमान हुआ वो उनके पिछले जन्मों के कर्मो की सजा थी या जीवन के द्वारा दिया गया एक अवसर जिसने साधारण से शांत रहने वाले नवयुवक वकील को एक शानदार प्रभावशाली लीडर बना दिया जिसने न केवल भेदभाव को खत्म करने के लिए एक कदम बढ़ाया बल्कि अपने अंदर इस घटना से जाग्रत शक्ति से देश को आज़ाद कराने में भी एक अतुलनीय भूमिका का निर्वाह किया।
तो ये सत्य जान लीजिए जीवन कभी न आसान था न होने वाला है ये वो सब अवसर आपको देता ही रहेगा जिससे आप अपने अंदर छुपी ईश्वर की शक्ति को जाग्रत करे व महानता की ओर कदम आगे बढ़ाए। शिक़ायत व दुख को विदा कर जीवन की चुनौती की खुले ह्रदय से स्वीकार करे महानता के शिखर आपकी प्रतीक्षा में है।
Cartomancer Minakshi
टिप्पणियाँ