सहजता या संघर्ष
Cartomancy
जीवन एक खूबसूरत सफर हो सकता है यदि कुछ सच्चाइयो को समझा जाये व इसको जरूरत से अधिक नियोजित करने का प्रयास ना किया जाए।
सहजता व अनिश्चितता ही जीवन की सुंदरता है।
हमारी मानसिक कल्पनाओ को सत्य करने के प्रयास में हम संघर्ष में फँसते है। हर कल्पना को साकार नही किया जा सकता।क्योकि सहजता की राह जिद से नही समपर्ण से आती है।
यदि शांत रहकर जानने का प्रयास करे तो जीवन रूपी नदी के सहज प्रवाह को समझ कर हम अपनी योजनाओं को बना सकते है। पर जागरूकता के बिना योजना एक संघर्ष में परिवर्तित हो जाती है।
जागना क्या है ?
जागरूकता क्या है?
जब आप विचारों के सघन जाल में उलझे होते हैं तो आप जागरूक नही होते तब या तो आपके अनुभव यानी अतीत या भविष्य की मानसिक कल्पनाएं आपको संचालित करती है। पर आवश्यकता होती है कि आप वर्तमान में जागरूक हो,अभी इसी क्षण में।
अभी इसी क्षण को देखे पूरी तरह इसके लिए अपनी सांसो पर एकाग्र होना एक अच्छी तकनीकी है।
बहुत सरल है शांत होकर समझे चौकोर खानों में गोल वस्तु समायोजित नही हो सकती और आप को यदि जीवन संघर्ष लगता है तो आप यही कर रहे है।कुछ चीजें सम्भव है, कुछ प्रयास से संभव हो सकती है पर कुछ असम्भव है इनमें फर्क करना सीखें।
मीनाक्षी गुप्ता
Astrologer Cartomancer
टिप्पणियाँ