जीवन सूर्य 8
जीवन सूर्य को निर्देशित करने के लिए आत्म सुझाव की अनेक तकनीकियां है पर मैं आपको सरलतम विधि बताना चाहती हु। अब तक आप जान चुके है कि आत्म संवाद निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है और जब जागरूक होकर आत्म संवाद हो तो वही आत्म सुझाव है।
ये जीवन की रचना करने की शक्ति है। जीवन के जिस हिस्से का हम अपनी रचनात्मकता से निर्माण कर सकते उसे भाग्य भरोसे नही छोड़ना चाहिए।
ये सीखने के लिए इस क्षण अपने ह्रदय को बच्चो सा मासूम व पवित्र बना लीजिए और विश्वास कीजिये जब आप ये पंक्ति पढ़ रहे है तबसे 7 दिन तक आप स्वंय से जो कहेंगे वो भविष्य में जाकर साकार हो जाएगा। ये समझिए अब आपके पास जादुई शक्ति है जो आपके आत्म संवाद को ही आपकी इच्छा समझ कर प्रतिक्रिया देगी। तो अब आप अपने आप से अपने बारे में क्या कहेगे?आप अपने व्यवसाय या नौकरी के बारे में किस प्रकार के शब्द स्वयम से कहना चाहेंगे? अपने जीवनसाथी व बच्चो के लिए अपने मन मे क्या कहेंगे?सावधान व जागरूक हो जाइये बस इतना ही।
जो आप चाहते है कि आपके जीवन मे साकार हो वही आपको कहना है ।बस इतना ही सरल है ।
जो आपकी इच्छा है वहीं आपकी कल्पना हो वही आत्म सुझाव हो। आरम्भ में आपका मस्तिष्क इस परिवर्तन का विरोध करेगा। क्योंकि वो जो बार बार आपसे सुनता आया है उसे ही सत्य मानेगा। पर आप उससे कहना आज अभी इस क्षण से यही सत्य है ।मुझे इसी पर विश्वास है।
आपका आदेश सुनकर आपका मस्तिष्क व जीवन सूर्य पुरानी सभी फाइलों को डिलीट कर देगा व एक नए जीवन की रचना होगी। सात दिन ईमानदारी से करके देखे औऱ अपना अनुभव मुझसे शेयर करे।
कोई एक समस्याएं ले और आत्मसुझाव के तरीके से हल करने का प्रयास करे। आत्म सुझाव सकरात्मक रखे लगातार 7 दिन ।एक बार अगर नकारात्मक बोल जाए तो दो बार स्वयं से सकरात्मक बोले इस प्रकार आत्मसंवाद सन्तुलित करे।
आपके पास अदभुत शक्तियां है स्वयं को परिस्थितियों का शिकार ना माने परिस्थितियों का निर्माण करे विश्वास कीजिये आप अपने जीवन के रचियता है।
Minakshi Gupta
Cartomancer
9808572535
https://blissfullife.co.in/
इससे पहली पोस्ट का link👇
https://www.facebook.com/221564935309075/posts/725574984908065/
इससे बाद वाली पोस्ट का link
https://www.facebook.com/221564935309075/posts/741370063328557/
टिप्पणियाँ