जीवन;Life

 जीवन एक यात्रा है जिसके पड़ाव बदलते रहते है।एक ऐसी यात्रा जो जो अनंत है।जन्म व मुत्यु इसके पड़ाव है।

हम वो आध्यात्मिक जीव है जो बार बार इस भौतिक जीवन का आनन्द लेते हैं।पर ये कहना सुनने में अच्छा है पर अनुभव के स्तर शून्य है।  आइए जीवन नाटक के रहस्यों की अपने अनुभव के आधार पर समझते है।

जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझते है।आप और मैं मिलकर ढूंढ़ते है सत्य को ।आप भी बताइए अपने अनुभव ,मैं भी सांझा करती हु अपने अनुभव।

सबसे पहले खुशी के भावना को समझने का प्रयास करते है।मेरे कुछ प्रश्नों के जवाब तैयार कीजिये फिर अगली पोस्ट में संवाद करते हैं।

प्रश्न

1 खुशी क्या है?

2क्या आप खुश है?

3खुशी परिणाम है या चुनाव?

4आपकी खुशी कहा छुपी है?

5क्या आप कुछ ऐसे लोगो को जानते है जो हमेशा खुश रहते है?

6 आपको खुशी किस वस्तु,घटना,परिस्थितियों से मिलती है।


तो फिर

मिलते है जल्दी ही और खुशियों की चाबी मिलकर ढूंढते है।

Minakshi Gupta

minakshigindian@gmail.com

Visit👇


https://www.facebook.com/mcartomancy/

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन पर आस्था

The third rule of life is the "Law of Life's Bank Account"

Embrace the Principle of Polarity: Finding Balance in Life's Ups and Downs