Cartomancy
Cartomancy हमे अपने भविष्य को सवारने के लिये जो उपाय बताती हैं वो ज्योतिष के उपाय से भिन्न हैं। ये उपाय जितने सुनने मे सरल हैं उतने ही करने मे मुश्किल भी हैं। पर ये मुश्किल कार्य हम कर ले तो जीवन की मुश्किल आसान हो जाती हैं । मेरी अधिकांश reading मे उदासी को मन से दूर करने का उपाय आता हैं। जब मै कहती हुँ कि बस मन की उदासी दरिया मे डालो और प्रसन्नता को अपना साथी बनाओं सब बड़ी आसानी से हाँ कहते हैं। पर यही से मुश्किल शुरु होती हैं अगली बार वो फिर आते हैं कहते हैं ये काम हो जाये या वो व्यक्ति सुधर जाये तो मेरा मन प्रफुल्लित हो।मै कहती हु पहले ये काम करो की खुश रहो तो बाकि सब अच्छा होगा। ये बात समझना ,मानना व अपनाना मुश्किल होता हैं। इसे करने के लिये भी मै प्रार्थना वाक्य बताती हु जो यदि बोले जाये तो अवचेतन से हमार उपचार करते हैं । जो लोग इसके उपाय ईमानदारी से मानते हैं वो नि:सन्देहअच्छे परिणाम पाते हैं । हुकुम का 9 उदासी या निराशा का कार्ड हैं ।यदि ये प्रश्नकर्त्ता के कार्ड के पास आये तो मन का उपचार जरुरी हो जाता हैं। cartomancy के उपाय करने मे मुश्किल हैं क्योकि इसमे हमे परिस्थितयों मे नही अपने ऊपर काम करना हैं परन्तु एक बार अपना लेने पर ये समस्या का स्थाई समाधन करते हैं।
Minakshi Gupta cartomancer
Mcarto.blogspot.com
9675754447
टिप्पणियाँ