संदेश

मार्च, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सुनहरा नियम

चित्र
 लड़ाई में या प्रेम में यदि जीतना हो तो जिसे जीतना है उसके बारे में अब कुछ जान लेना आवश्यक होता है। जीवन को जीतने के लिए भी यही सत्य है। बहुत से महान व्यक्ति ,पुस्तके,ग्रन्थ हमे जीवनके सार को सरल वाक्यो में समझते है पर अपने मस्तिष्क को सर्वोपरि मानकर हम इन्हें अनदेखा करते है ।यदि हम अपने आसपास के लोगो व परिस्थितियों को साक्षी भाव से देखने का अभ्यास कर ले तो किसी अन्य ज्ञान की भी आवश्यकता नही होगी हम आब्जर्वर बन कर जीवन के खेल को समझ भी सकते है जीत भी सकते है।जैसे एक वाक्य है "जो पाना चाहते है उसे देना शुरू करे ",इसका सार समझे तो जीवन आसान हो जाये पर विरोधाभास भरे इस वाक्य को सही समझना ही एक चुनौती है । अब हमें लगेगा कि जो हम चाहते है वो हमारे पास नही है तो दे कैसे सकते है परंतु जीवन गणित नही है यहाँ के नियम गणित से अलग है । जीवन मे हमे प्रेम,सफलता,धन,स्वास्थ, शांति,खुशी व विश्वास की आवश्यकता होती है और ये सभी यदि हम चाहते है तो देना शुरू करना ही होगा तभी जीवन का प्रवाह हमे समृद्धि की लहरों से ये हमे वापस देगा।  प्रेम यदि जीवन मे नही है तो प्रेम को कर्म बना ले अपने सम्पर्क में ...