संदेश

अप्रैल, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीवन पर आस्था

चित्र
  चट्टानों को चीर कर निकलते खिलते ये फूल जीवन के एक सत्य का उदघाटन करते है कि आस्था आपको मुश्किलों से निकाल कर खिलने का एक अवसर अवश्य देती है बस आपको ये पता नही होना चाहिए कि क्या सम्भव है व क्या असंभव। ज्ञान का ना होना भी सुखद है क्योकि फिर हमारी सीमाएं अनंत हो जाती है ।छोटा बच्चा चलना सीख ही लेता है क्योंकि उसे कोई नही समझा पायेगा की तुम्हारे लिए चलना कितना मुश्किल है । पत्थरो में खिलते फूल इसी लिए खिले की वो खिलना चाहते और उनका प्रयास आसान नही रहा होगा पर वो प्रकृति पर अटूट विश्वास के बंधन से बंधे थे और बस यही जानते थे उन्हें खिलना ही है वो खिलेगे। हम भी बस इतना समझ ले कि जो भी जरूरी है वो मिलना तय है जो भी लोभ है वो छीनना तय है तो व्यर्थ सपनो मे अपनी ऊर्जा व्यय नही करेंगे व जो जरूरत है उन्हें पूरा होना ही है तो चिंता की अग्नि में नही जलेंगे। स्वप्न वही साकार होंगे जो सृष्टि के सामंजस्य में है ।लोभ से चूर सपने विनाश का बीज होते है ।तो सावधान रहें आगे बढे आस्था से जीवन तुम्हे पुरुस्कार देगा यदि साहस व आस्था से अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने जुट जाओगे । अहंकार व लोभ तो वो छलावा...