आज को कल के लिये नजरंदाज ना करे।


जो नही कर पाये उसमे उलझ कर जो कर सकते है उस पर से ध्यान हट जाता है।भविष्य की चिन्ता आज को हमारी आंख से ओझल कर देती है।छोटे छोटे खुशियो के पल, कल को सवारने की लगन मे हाथो से कब निकल जाते है हमे पता ही नही लगता।

भविष्य़ की योजना बनाना अच्छा है पर आज को भी जानना समझना और आज के लिये भी योजना बनाना जरूरी है। अपने आज को, कल को उधार मत दीजिये। कल बड़ा बेईमान है,आज को वापस नही देगा।
जीवन मे हजार समस्याएँ सही पर उनको सुलझाने तक जीना भुलाना कौन सी समझदारी है।ध्यान से अपने आज को देखे और छोटी छोटी खुशियों का हाथ थाम ले। cartomancy आज की तस्वीर बताती हैं। आज मे जीते हुए भविष्य का खाका बनाना सिखाती है।फिर भविष्य निर्माण की नीवं भय नही बल्कि खुशी होती है। cartomancy से जान सकते है, जीवन के कौन से पक्ष पर ध्यान देने की अधिक आवश्यकता है। आज मे क्या अच्छा है? जिसके लिये आभारी रहा जा सकता है। आज मे क्या अच्छा है? जिसको हम कल के लिये नजरअंदाज कर रहे है।
 MinakshiGupta Cartomancer

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

जीवन पर आस्था

The third rule of life is the "Law of Life's Bank Account"

Embrace the Principle of Polarity: Finding Balance in Life's Ups and Downs