समस्याएँ सफलता का द्वार है।
जीवन की समस्याएँ कम करके नही आकी जा सकती ना ही किसी व्यक्ति को इनके लिये जिम्मेदार बताया जा सकता है। फिर भी सच यह है कि कही ना कही हम ही हमारी समस्याओ के निर्माता है और आशा की बात यह है की हम ही इनको सुअवसरो मे परिवर्तित कर सकते है। समस्याएँ ही सफलता का द्वार भी हैं। मै तो ये विश्वास करती हूं समस्या के अन्दर हमेशा ईश्वर कोई वरदान छुपा कर देते है वो हमारा कर्म है की हम निराश हो या आशावान हो और इसे पहचान ले। पर आश्चर्य की बात है की बड़े सरल तरीकों से हम अपनी सभी समस्याओ का हल अपने स्तर पर कर सकते है। हम मानें या ना माने हमारे जीवन की समस्याओ का मूल हमारे ही कर्म विचारो व भावनाओ मे है। परंतु हमारा ध्यान परिस्थितियो व अन्य लोगो पर होता है तो हम समाधन को नही पहचान पाते। एक सरल सहज प्रार्थना यदि विश्ववास व आस्था से की जाये तो वह बहुत शक्तिशाली होती हैं विश्वास भरी प्रार्थनाएं एसी शक्तियाँ मुक्त करती है जो सकारात्मक परिणाम लेकर आती है। Cartomancy माध्यम है की हम अपनी समस्याओ के पार देख सके,उनका कारण व समाधान पहचान सके। समझ सके अनन्त चेतना क्या चाहती है। "समस्यारुपी पहेली सुलझा कर अ...